स्व. शर्मा के पुत्र और परिवार के सदस्यों ने सुमित मिश्रा का किया आत्मीय स्वागत।
इंदौर : नवनियुक्त इंदौर नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी इंदौर के नेता पूर्व महापौर एवं विधायक रहे स्व. श्रीवल्लभ शर्मा के तिरुपति नगर स्थित निवास पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की और उनके विचारों और सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
सुमित मिश्रा ने बताया कि ‘पंडित श्री श्रीवल्लभ शर्मा का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन सदा मेरे साथ रहा है। मैं पंडित जी की निर्भीकता, स्पष्टवादिता, वाकपटुता एवं जनता से संबंध बनाने की कला से बहुत प्रभावित रहा हूं। मंच पर भाषण कैसे दिया जाता है यह मैंने पंडित जी से ही सीखा था। पंडित श्रीवल्लभ मेरे राजनीतिक गुरु रहे हैं।
इस मौके पर पंडित श्रीवल्लभ शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा, पुत्रवधू श्रीमती शालिनी शर्मा एवं विजय पाण्डेय ने तिरुपति नगर रहवासी संघ के सदस्यों तथा खांडल्य विप्र समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ शॉल श्रीफल भेंट कर इंदौर भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष सुमित मिश्रा का पारंपरिक रूप से स्वागत किया।