चिकित्सक महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक 16 फरवरी को भोपाल में होगी
Last Updated: February 16, 2025 " 12:30 pm"
इंदौर : लंबित विषयों – चिकित्सा व्यवस्था में सुधार और आगामी प्रस्तावित आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए रविवार दिनांक 16 फरवरी को प्रदेश के सभी 07 शासकीय चिकित्सक संगठनों के जिला पदाधिकारी, संभाग पदाधिकारी एवं समस्त मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारी भोपाल में एकत्रित होकर चर्चा करेंगे। इस दौरान मूलभूत समस्याओं एवं संगठन की भविष्य की रणनीति पर भी विचार – मंथन किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश के समस्त चिकित्सक संगठन पिछले कई वर्षों से स्वास्थ व्यवस्था में सुधार की मांग करते रहे हैं, परंतु प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता एवं अतार्किक नीति निर्धारण के कारण प्रदेश स्वास्थ सूचकांकों में निम्नतम पायदान पर है। इसके साथ अन्य सभी मुद्दों को लेकर चिकित्सक महासंघ के आव्हान पर गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल में यह बैठक होगी।