ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स का प्रथम प्रदेश इकाई सम्मेलन संपन्न।
सिटी गर्वमेंट के लिये प्रस्ताव करे तैयार : नगरीय प्रशासन मंत्री।
नगरीय निकायो के माध्यम से जनता के लिये समग्र विकास ही हमारा संकल्प- महापौर।
इंदौर : ऑल इंडिया काउसिंल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश के नगर निगमों के महापौरों का वार्षिक सम्मेलन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है। सम्मेलन में प्रदेश क मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर ने ऑन लाइन शिरकत की।
सम्मेलन की अध्यक्षता ऑल इंडिया काउसिंल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने की। संगठन महामंत्री ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स के संगठन महामंत्री उमाशंकर गुप्ता, श्रीमती प्रतिभा बागरी राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग, श्रीमती माधुरी पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स अतिथि के बतौर मंच पर मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए इस सम्मेलन में शहरों के विकास से जुडे मुद्दों, बजट आवंटन, महापौरों के अधिकार बढाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।सभी महापौर व अतिथियों द्वारा बीसीसी के पीछे स्थित युरेशिया गार्डन व ग्लोबल गार्डन में पौधारोपण भी किया गया।
सम्मेलन में भोपाल महापौर श्रीमती मालती राज, महापौर देवास श्रीमती गीता अग्रवाल, महापौर छिंदवाडा विक्रमसिंह अहाके, महापौर कटनी श्रीमती प्रीति सुरी, महापौर खंडवा श्रीमती अमृता यादव, महापौर ग्वालियर श्रीमती शोभा सिकरवार, महापौर रतलाम प्रहलाद पटेल, महापौर रीवा अजय मिश्रा, महापौर उज्जैन मुकेश टटवाल और महापौर सिंगरोली श्रीमती रानी अग्रवाल ने अपनी भागीदारी जताई।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त शिवम वर्मा, विधायक रमेश मेन्दोला, मधु वर्मा व गोलू शुक्ला, अतुल कोठारी, भाजपा नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्रवण चावडा, पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा, निगम सभापति मुन्नालाल यादव, शोभा पेठणकर, दीपक जैन टीनू, पुर्व सभापति अजयसिंह नरूका, समस्त महापौर परिषद सदस्य, बडी संख्या में पार्षदगण व अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे। सम्मेलन में वर्चुअल जुड़े मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की समस्त नगरीय निगमों के महापौर प्रदेश के विकास में सहयोगी भूमिका निभा रहे हैं। हम सब मिलकर प्रदेश के विकास के संकल्प को पूरा करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश की नगर निगमों में विकास कार्य किय जा रहे हैं, आने वाले समय में ये कार्य मध्य प्रदेश को अलग पहचान दिलाएंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश के समस्त नगरीय निकाय आत्मनिर्भर हो, आर्थिक दृष्टि से सक्षम बने, इसके लिये काम करना आवश्यक है। उन्होंने नगर निगम इंदौर द्वारा अपने आप को सक्षम बनाने के लिए उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए महापौर व निगम प्रशासन की टीम को बधाई दी। उन्होने कहा कि ऑल इंडिया काउसिंल ऑफ मेयर्स के मध्यप्रदेश इकाई की अगली बैठक भोपाल में आयोजित की जाएगी।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी वर्चुअल अपनी बात रखते हुए कहा कि महापौरों को ज्यादा से ज्यादा अधिकार मिले इसके लिए वे प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर नगर निगम के लिए हमें क्या करना चाहिए यह सब लोग बैठकर विचार करें। उन्होंने सिटी गर्वमेंट बनाने के लिये प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। उन्होंने नगरीय निकायों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए क्या किया जा सकता है, इसकी रूपरेखा बनाने पर भी जोर दिया। उन्होने कहा कि मेयर मतलब शहर का पिता होता है और इसलिए सारी जनता की सेवा करने का हमें अवसर मिला है और इसलिए अवसर का हम लाभ उठाएं मुझे बहुत प्रसन्नता है कि हमारे इंदौर के नगर निगम बहुत सारे विषयों में देश में नवाचार कर रहा है, और इसलिए आप सब लोगों को इंदौर के काम भी देखना चाहिए, इंदौर किस प्रकार से अग्रणी है हम जन भागीदारी से लोगों की सेवा करते है, इंदौर जन भागीदारी से यहां पर बहुत काम करते हैं, आप सभी भी अपने शहर में जनभागीदारी से काम करे।
ऑल इंडिया काउसिंल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मध्य प्रदेश इकाई की पहली बैठक इंदौर में हो रही है, जिसमें नगरीय निकाय के 13 महापौर सम्मिलित हुए हैं। उन्होने कहा कि बैठक में अर्बन गवर्नमेंट के 73 वें व 74 वें संविधान संशोधन के बाद नगरीय निकार्यो के अधिकारों के साथ ही अर्बन प्लानिंग, अर्बन डेव्हलपमेंट में किन महत्वपूर्ण नियमों की आवश्यकता है, वित्तीय अधिकार में किस प्रकार से नगरीय निकायों को सशक्त करना है इस पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में भाग ले रहे महापौरों को ट्रेंचिग ग्राउड देवगुराडिया, 56 दुकान व विश्राम बाग का भ्रमण भी कराया गया।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा बागरी ने कहा कि इंदौर ने जो स्वच्छता का मुकाम पाया है, इसके पीछे वर्षो की मेहनत है। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को इंदौर ने जनआंदोलन बनाया है।
संगठन महामंत्री ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि इंदौर में प्रदेश इकाई का पहला भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया, इसके लिये महापौर भार्गव बधाई के पात्र हैं। सम्मेलन में देश के अन्य प्रदेशो में नगरीय निकार्यो के अधिकार व दायित्व के निवर्हन के साथ शहर विकास में सहयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होने इंदौर की प्रशंसा करते हुए, कहा कि जनता के प्रयास से इंदौर विकास के पथ पर लगातार अग्रणी रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स एवं महापौर बुरहानपुर श्रीमती माधुरी पटेल ने कहा कि इंदौर स्वच्छता के साथ ही अन्य विकास कार्यो में लगातार नवाचार करते रहता है, केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन जनसहयोग से करना भी हम सभी नगरीय निकार्यो का दायित्व है।