निगम आयुक्त द्वारा स्कीम नंबर 140 चौपाटी में व्यापारियों के साथ किया गया स्वच्छता संवाद।
इंदौर : निगमायुक्त की पहल पर स्कीम नंबर 140 स्थित चौपाटी डिस्पोजल फ्री होने जा रही है।
निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने जोन क्रमांक 19, वार्ड 76 में स्कीम नंबर 140 स्थित चौपाटी क्षेत्र में व्यापारियों के साथ स्वच्छता को लेकर संवाद किया। उन्होंने व्यापारियों को डिस्पोजल फ्री दुकानें संचालित करने के लिए प्रेरित किया, वहीं चौपाटी क्षेत्र में योजनाबद्ध विकास को लेकर चर्चा भी की।
स्वच्छता संवाद के दौरान निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाए रखें। कचरा सेग्रीगेशन (गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने की प्रक्रिया) को अपनाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति नागरिकों एवं व्यापारियों की जागरूकता ही इंदौर को सिरमौर बनाए रखने में सहायक होगी।
इस दौरान उपस्थित व्यापारियों एवं नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें उन्होंने अपने प्रतिष्ठानों और चौपाटी क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने तथा कचरा प्रबंधन के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, पार्षद राजीव जैन, जोनल अधिकारी प्रभात तिवारी सीएसआई हर्षित लोधी, क्षेत्रीय व्यापारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।