प्रेस्टीज इंदौर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल – 2025 के डेंगलर का अनावरण

  
Last Updated:  March 5, 2025 " 01:01 am"

प्रमोशनल इवेंट सिनेफेस्ट में धमाकेदार प्रस्तुतियों ने बांधा समां।

इंदौर : आगामी 21-22 अप्रैल को आयोजित होने वाले प्रेस्टीज इंदौर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 के प्रमोशनल इवेंट के तहत ‘सिनेफेस्ट’ का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में छात्र-छात्राओं ने बॉलीवुड की झलकियां पेश करते हुए जोरदार परफॉर्मेंस दीं।
कार्यक्रम में प्रतिष्ठित फिल्मों भूल भुलैया, लापता लेडीज, चेन्नई एक्सप्रेस, बद्री की दुल्हनिया के चर्चित किरदारों को जीवंत किया गया।मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियों से सजी इस शाम को नविका अवस्थी और आरजे रघु ने अपनी एंकरिंग से और भी रोचक बना दिया।

मिस और मिस्टर फ्रेश फेस चुने गए।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान की छात्रा रोमा उदासी को मिस फ्रेश फेस और छात्र खेमराज को मिस्टर फ्रेश फेस के खिताब से नवाजा गया।

डीजे चेकमेट के धमाकेदार परफॉर्मेंस पर झूमे दर्शक।

कार्यक्रम का समापन डीजे चेकमेट के धमाकेदार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसने समां बांध दिया और दर्शकों को संगीतमय माहौल में झूमने पर मजबूर कर दिया।

फिल्म फेस्टिवल के ‘डेंगलर’ का  अनावरण।

इस मौके पर अगले महीने होने वाले प्रेस्टीज इंदौर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 के आधिकारिक ‘डेंगलर’ का अनावरण भी किया गया। यह दो दिवसीय फिल्म महोत्सव फिल्म और उसकी विभिन्न विधाओं पर केंद्रित होगा, जिसमें ओपन एयर थिएटर, शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता, महफ़िल-ए-शाम, DJ नाइट सहित कई रोचक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उमाकांत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ‘साइकिल मैन ऑफ इंदौर’ अनिल गुप्ता विशेष अतिथि थे। इस दौरान चौधरी ने युवाओं से यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने और उनका पालन करने की अपील की। संस्थान के डायरेक्टर कर्नल डॉ. एस. आर. अय्यर, डॉ. निधि शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और फैकल्टी मेंबर्स भी इस दौरान मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *