फाइनेंस और डेवलपमेंट से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा।
स्वच्छता मॉडल के साथ ट्रेंचिंग ग्राउंड का करेंगे अवलोकन।
इंदौर : भारत के 16 वे वित्त आयोग की टीम (शुक्रवार) को इंदौर आएगी। इस टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी ,जिसमे शहर के अलग – अलग क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्धजन के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।ब्रिलियंट कन्वेक्शन सेंटर में होने वाली इस बैठक में फाइनेंस और डेवलपमेंट से जुड़े प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी, वहीं इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी भी दी जाएगी।बैठक के पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वित्त आयोग की टीम को इंदौर के सफाई मॉडल और ट्रेचिंग ग्राउंड का अवलोकन भी कराया जाएगा। महापौर भार्गव आयोग की टीम के सदस्यों के सम्मान में लंच का भी आयोजन करेंगे।
Facebook Comments