डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश बाणगंगा पुलिस की गिरफ्त में आए, पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद

  
Last Updated:  January 4, 2022 " 08:53 pm"

इंदौर : थाना बाणगंगा पुलिस ने , 05 हथियार बंद बदमाशों को भागीरथपुरा क्षेत्र के घर में डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध देशी पिस्टलें, छुरे, फालिया आदि हथियार बरामद हुए हैं। गैंग के दो बदमाशों ने चोरी की वारदातें भी कबूली हैं।
थाना प्रभारी निरी. राजेन्द्र सोनी ने उप निरी. जगदीश मालवीय, सउनि महेश चौहान व थाने के फोर्स के साथ दबिश देकर एमआर 4 रोड, एश्वर्य एलॉय फैक्ट्री में भोलेनाथ मंदिर के पास बैठकर डकैती डालने की योजना बनाते इन 05 हथियार बंद बदमाशों को पकडा ।

ये हैं पकड़े गए बदमाशों के नाम।

1, सोनू उर्फ सोनिया पिता कैलाश मालवीय उम्र 28 साल निवासी गली नंबर 01, गंगानगर, थाना बाणगंगा इन्दौर।

02, विनय माठोलिया पिता कमल माठोलिया उम्र 28 साल निवासी 58/2 शिवनगर थाना बाणगंगा इन्दौर।

03, विकास कुशवाह पिता ओमप्रकाश कुशवाह उम्र 30 साल निवासी 1017, नई बस्ती, सतनामी मंदिर के पीछे, भागीरथपुरा, थाना बाणगंगा इन्दौर।

04, राजेश सोनवानी पिता श्रीराम सोनवानी उम्र 30 साल निवासी 2716, नई बस्ती, सतनामी मंदिर के पीछे, भागीरथपुरा, थाना बाणगंगा इन्दौर।

05, वीरु अहिरवार पिता शिवचरण अहिरवार उम्र 22 साल निवासी गली नंबर 1, मुखर्जीनगर, इन्दौर स्थाई पता ग्राम छापू थाना मुरवास जिला विदिशा।

पकड़े गए बदमाशों के विरुद्ध धारा 399, 402 भादवि एवं 25/27 आयुध अधिनियम के तहत डकैती की योजना बनाने का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उनसे अन्य आपराधिक घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *