केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी रहे मौजूद।
फूलों के रंग ओर संगीत के संग मनाया गया भव्य फाग उत्सव।
इंदौर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 के कार्यकर्ताओं ने अपने परिजनों के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और श्रीमती आशा विजयवर्गीय की उपस्थिति में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में रंगारंग फाग उत्सव मनाया।फाग उत्सव में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी शिरकत की। एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग में संपन्न हुए इस फाग उत्सव में 5 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लेकर फूलों की होली खेलने के साथ लजीज व्यंजनों का भी आनंद लिया।
गडकरी ने दी होली की बधाई।
इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जब मैं पहली बार इंदौर आया था तो कैलाशजी यहां के मेयर थे। उस वक्त सड़क डामर की बन रही थी। मैने कहा कि इस टेंडर को कैंसिल कर कंक्रीट की बनवाओ। आज जब मैं आ रहा था तब मुझे सांसद शंकर लालवानी ने बतलाया कि यह वही सड़क है। आज भी इतने सालों बाद मजबूती से अपनी पकड़ बनाए हुए है। मैं यहां पर फाग उत्सव में कैलाशजी के आग्रह पर आया हूं। होली हमारा पवित्र त्यौहार है मैं कैलाशजी, सांसद लालवानी और आप सभी को रंगों के इस त्योहार की बधाई देता हूं। विजनरी नेता हैं गडकरी।
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि वे विजनरी नेता हैं और इस तरह के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अग्रणी रहते हैं। उन्होंने फाग उत्सव में पधारने के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार व्यक्त किया।
विधानसभा 1 सभी पैमाने पर नंबर 01 है : आकाश विजयवर्गीय।
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने फाग उत्सव में भाग लेने वाले सभी लोगों को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रंमांक 1 लोकसभा में सबसे ज्यादा मतों से जीतने में नंबर 1, सदस्यता अभियान में सदस्य बनाने में नंबर 1, समर्पण निधि में राशि संग्रह में नंबर 1, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता और मनोरंजन के कार्यक्रम में भी नंबर 1 है।
कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के लोगों ने परिवार सहित भाग लिया। फाग उत्सव में हिस्सा लेने आई महिलाओं को श्रीमती आशा विजयवर्गीय ने सम्मानित किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह केसरी के सौ वर्ष पूर्ण करने पर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दी गई सुमधुर भजनों की प्रस्तुति रहा।कार्यक्रम में अपने संगीतमय भजनों से गन्नू महाराज ने उपस्थित अतिथियों का भरपूर मनोरंजन किया। फाग उत्सव में भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन,सांसद शंकर लालवानी,पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता,पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, सोनम विजयवर्गीय, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, ग्रामीण अध्यक्ष श्रवण चावड़ा सहित क्षेत्र क्रमांक 01 से भाजपा के समस्त पार्षद, मंडलों के पदाधिकारी और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।