कोरोना पर केंद्रित फोटोग्राफी स्पर्धा के पुरस्कार वितरित, वरिष्ठ फ़ोटोग्राफरों का किया गया सम्मान।

  
Last Updated:  February 10, 2021 " 07:14 pm"

इंदौर : फ़ोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन इंदौर द्वारा कोरोना ए कहर को लेकर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह बुधवार को इंदौर प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित किया गया। पद्मश्री भालू मोंढे, एसपी मुख्यालय अरविंद तिवारी और कोरोना कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रभारी डॉ. अनिल डोंगरे कार्यक्रम में अतिथि के बतौर मौजूद रहे।

विजेता फ़ोटोग्राफरों को किया गया पुरस्कृत।

कोरोना पर केंद्रित फोटोग्राफी स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार गोपाल वर्मा, द्वितीय प्रफुल्ल चौरसिया (आशु पटेल) व तृतीय पुरस्कार से उमेश सेन को नवाजा गया। उन्हें अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र और नकद राशि प्रदान की गई। इसके अलावा दुर्गेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, मनोज व्यास, राजू रायकवार, विशाल चौधरी, धर्मेंद्र खटके, नितेश वर्मा, प्रतीक शर्मा, ओपी सोनी व आनंद शिवरे को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।

वरिष्ठ फ़ोटो जर्नलिस्ट का सम्मान।

इस मौके पर वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट कैलाश मित्तल, अखिल हार्डिया और पत्रकार अंकुर जायसवाल का शॉल- श्रीफल व पौधे भेंट कर सम्मान किया गया।

प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। फ़ोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष राजेश डोंगरे, राजू पंवार और अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप लोकरे ने किया। आभार पिंटू नामदेव ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में फ़ोटो जर्नलिस्ट, पत्रकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *