अधोसंरचना के लिए बड़ी राशि के प्रावधान का सबसे अधिक इंदौर को मिलेगा लाभ : लालवानी

  
Last Updated:  March 12, 2025 " 11:41 pm"

इंदौर : सांसद शंकर लालवानी ने मप्र के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे जनता को राहत देने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया है। ₹4.21 लाख करोड़ के इस बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

सांसद लालवानी ने कहा कि इस बजट का 17% भाग यानी ₹71,500 करोड़ अधोसंरचना विकास के लिए आवंटित किया गया है, जिससे इंदौर व प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी।सड़क, मेट्रो, जल निकासी और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में यह निवेश इंदौर की आधारभूत संरचना को और मजबूत करेगा तथा इसे व्यापार और उद्योगों के लिए अधिक आकर्षक बनाएगा।

इंदौर को बजट से क्या लाभ मिलेगा?

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि यह बजट इंदौर के उज्जवल भविष्य की नींव को और सशक्त करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार इंदौर को देश का सबसे आधुनिक और विकसित शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इंदौर शहर में सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुविधाजनक और आधुनिक बनाने के लिए मेट्रो परियोजना को प्राथमिकता दी गई है।
स्मार्ट सिटी और आधारभूत विकास: सड़क, फ्लाईओवर, जल निकासी और स्वच्छता परियोजनाओं को बढ़ावा दिया गया है, जिससे शहर की संरचना और जीवन स्तर में सुधार होगा। नए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जाएगा, जिससे व्यापारिक गतिविधियां को बढ़ावा मिलेगा।

औद्योगिक विकास और स्टार्टअप्स को बढ़ावा।

सांसद लालवानी ने कहा कि प्रदेश में 39 नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की जाएगी, जिससे 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसका इंदौर के युवाओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।
नई नीतियों और प्रोत्साहनों के माध्यम से स्टार्टअप्स, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय उद्योग और अधिक सशक्त होंगे।

इंदौर को भारत का नंबर 1 शहर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक बजट।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में लगातार नंबर 1 बना हुआ है और अब यह आधारभूत संरचना, औद्योगिक प्रगति और व्यापार के मामले में भी देश का अग्रणी शहर बनने की ओर अग्रसर है।उन्होंने कहा कि बजट में
₹71,500 करोड़ के अधोसंरचना निवेश के प्रावधान का सबसे अधिक लाभ इंदौर को मिलेगा, जिससे यह स्मार्ट और आधुनिक शहर के रूप में विकसित होगा।
औद्योगिक विकास और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे शहर की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बेहतर अधोसंरचना और औद्योगिक विस्तार से इंदौर देश का प्रमुख व्यापारिक केंद्र बनेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इंदौर के लिए विशेष प्रावधान करने हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *