शोकस्वरूप शनिवार को होनेवाला पुलिस का होली मिलन समारोह निरस्त।
इंदौर : शुक्रवार को धुलंडी पर इंदौर पुलिस, ग्रामीण इलाकों में भी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात थी, उसी दौरान बेटमा में ड्यूटी कर रहे टीआई संजय पाठक को दिल का दौरा पड़ गया। इसपर तत्काल उन्हें इंदौर लाकर बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दु:खद घटना की खबर मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी हॉस्पिटल पहुंच गए थे। बताया जाता है कि टीआई संजय पाठक की गिनती अच्छे पुलिस अधिकारियों में होती थी। टीआई संजय पाठक के दु:खद निधन के चलते समूचे पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना के कारण शोक स्वरूप शनिवार को डीआरपी लाइन पर होनेवाला इंदौर पुलिस का होली मिलन समारोह भी निरस्त कर दिया गया है।
Facebook Comments