इंदौर : भारत सरकार ने शहरी गरीब एवं अन्य शिक्षित युवाओं को रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है। यह योजना खासतौर पर पीएम स्वनिधि एवं एनयूएलएम (NULM) योजनाओं के पात्र लाभार्थियों व अन्य योग्य शहरी युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।
शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि इस योजना के तहत पात्र उम्मीदवार 31 मार्च 2025 तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया https://pmintership-mca-gov.in/login पर ऑनलाइन उपलब्ध है।
योजना के लाभ:-
आर्थिक सहायता :
इंटर्नशिप जॉइन करने पर सरकार द्वारा ₹6,000/- की राशि डी.बी.टी. (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
इंटर्नशिप के दौरान ₹5,000/- प्रति माह दिए जाएंगे, जो 12 महीने तक मिलेंगे।
प्रमाण-पत्र :-
इंटर्नशिप पूर्ण करने के बाद कम्पनी द्वारा अधिकृत प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा, जो भविष्य में रोजगार पाने में सहायक होगा।
बीमा सुरक्षा :-
उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।
बीमा प्रीमियम की पूरी राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
पात्रता मानदंड :-
राष्ट्रीयता एवं आयु :-
केवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शिक्षा एवं रोजगार स्थिति :-
वे युवा जो पूर्णकालिक रोजगार या शिक्षा में संलग्न नहीं हैं, आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित विद्यार्थी भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।
शैक्षणिक योग्यता :-
हाईस्कूल (10वीं), हायर सेकेंडरी (12वीं), आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बी.ए., बी.एस.सी.,बी.कॉम.,बी.सी.ए., बी.बी.ए.,बी.फार्मा आदि डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं।
अयोग्यता के मानदंड :-
उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार :-
आई.आई.टी., आई.आई.एम., आई.आई.आई.टी., सी.ए., सी.एस.,एम.बी.बी.एस., बी.डी.एस.,एम.बी.ए. या किसी भी मास्टर डिग्री या उच्चतर डिग्री धारक आवेदन नहीं कर सकते।
अन्य सरकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उम्मीदवार।
वे लोग जो केंद्र सरकार की किसी अन्य कौशल प्रशिक्षण, इंटर्नशिप या छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ पहले से ले रहे हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
परिवार की वार्षिक आय सीमा :-
यदि उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय आर्थिक वर्ष 2023-24 में ₹8 लाख से अधिक है, तो वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
कैसे करें आवेदन..?
इच्छुक उम्मीदवार https://pmintership-mca-gov.in/login पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया सरल और ऑनलाइन होगी, जिससे युवा आसानी से योजना का लाभ उठा सकते हैं।