लोगों के साथ चर्चा व उनकी सहमति से ही होगा विकास

  
Last Updated:  April 16, 2025 " 11:32 pm"

महापौर ने मेट्रो अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश।

स्थानीय निवासियों की आपत्तियों पर जताई संवेदना।

इंदौर : शहर में मेट्रो रेल परियोजना के तहत तेजी से कार्य किया जा रहा है,लेकिन मेट्रो रूट को लेकर लोगों को ऐतराज भी है। खासकर शहर के पश्चिमी क्षेत्र, विशेष रूप से बड़ा गणपति और छोटा गणपति क्षेत्र के रहवासियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

सोमवार को स्थानीय नागरिकों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात कर अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। नागरिकों ने मेट्रो स्टेशन के प्रस्तावित स्थान को लेकर चिंता जताई और क्षेत्र में उसके निर्माण के कारण होने वाले संभावित नुकसान की जानकारी दी।

विकास जरूरी पर रहवासियों की सहमति भी महत्वपूर्ण।

रहवासियों से चर्चा के बाद महापौर ने तत्काल मेट्रो कॉर्पोरेशन के अधिकारियों, विशेष रूप से प्रभारी अधिकारी श्री राजपूत के साथ मेट्रो कार्यालय में बैठक आयोजित की। बैठक में महापौर ने अधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि “शहर का विकास हमारी प्राथमिकता है, लेकिन यह सुनिश्चित करना भी उतना ही जरूरी है कि स्थानीय निवासियों को कम से कम असुविधा हो।”

महापौर ने निर्देश दिए कि मेट्रो रूट के चयन और स्टेशन की लोकेशन तय करने से पहले स्थानीय नागरिकों को विश्वास में लिया जाए और उनकी राय को प्राथमिकता दी जाए। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जल्द ही नागरिकों के साथ पुनः बैठक कर इस मुद्दे का संतुलित और जनहितकारी समाधान निकालें।

इस बैठक के माध्यम से महापौर भार्गव ने स्पष्ट संकेत दिया है कि इंदौर में विकास जनसंवाद और जनसहमति के जरिए ही होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *