एक मच्छर के काटने से बिगड़ गई बच्ची की हालत

  
Last Updated:  April 19, 2025 " 11:56 pm"

MRSA नामक बैक्टिरियल इन्फेक्शन से हुई ग्रस्त।

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स का मामला।

न्यू साउथ वेल्स : मच्छर काटना आम बात है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक मामूली मच्छर के काटने से 9 साल की बच्ची को इतना बीमार कर दिया कि वो कुछ दिनों तक चल भी नहीं पाई। डॉक्टरों ने जब जांच की तो पता चला कि बच्ची को स्टैफ इंफेक्शन हो गया है, वो भी ऐसे स्ट्रेन से जो एंटीबायोटिक तक से ठीक नहीं हो रहा था। मामला न्यू साउथ वेल्स के बालिना का है, जहां 9 साल की एवा अपने परिवार के साथ कैंपिंग पर गई थी. वहीं एक मच्छर ने उसे काट लिया। परिजनों ने मच्छर के काटे गए स्थान पर एंटीबैक्टीरियल क्रीम लगा दी, लेकिन चौथे दिन तक सूजन दोगुनी हो गई, और एवा ने दर्द की शिकायत की। अगले ही दिन एवा की हालत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि वो चलने में भी असमर्थ हो गई। स्थानीय डॉक्टरों की अपॉइंटमेंट कई हफ्तों बाद की थी, इसलिए माता – पिता ने ऑनलाइन नर्स से संपर्क किया, जिसने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल जाने की सलाह दी।

हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मच्छर के काटे गए स्थान पर स्टैफ इंफेक्शन हो गया है, जो घुटने के पास होने की वजह से गंभीर हो सकता था। बच्ची को एंटीबायोटिक की IV ड्रिप पर रखा गया, लेकिन शुरुआती दवाएं असर नहीं कर पाईं। बाद में पता चला कि एवा को MRSA नामक रेयर बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो आम दवाओं से ठीक नहीं होता। बताया जाता है कि कई लोगों की त्वचा पर ये बैक्टीरिया होता है, लेकिन अगर ये किसी जख्म से खून में चला जाए तो बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। डॉक्टरों के अनुसार गलत बैंड-एड लगाने से और खींचने पर एवा के शरीर पर कई नए घाव बन गए, और कुछ ही दिनों में शरीर के आठ हिस्सों में गोल्डन स्टैफ इंफेक्शन फैल गया। अब एवा की हालत में सुधार है, लेकिन डर और निशान अभी बाकी हैं। परिवार पूरी सावधानी बरत रहा है। गर्म पानी और कीटाणुनाशक से सभी कपड़े, चादरें, और टॉवेल धो रहे हैं. घर के सभी लोग एहतियातन क्लोरहेक्सिडीन से नहा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि एवा अब किसी भी खरोंच से डर जाती है और सोचती है कि कहीं फिर से वो बैक्टीरिया वापस न आ जाए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *