मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।
वार्ड में साफ – सफाई रखने, पेयजल, बैठक व्यवस्था, मशीनों का रखरखाव ठीक से करने पर दिया जोर।
स्ट्रेचर, व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी दिए निर्देश।
इंदौर : महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने मेडिकल कॉलेज से संबद्ध
एम वाय अस्पताल के कैजुअल्टी, इमरजेंसी ट्रामा एंड एक्सीडेंट ओ आर 3 वार्ड का निरीक्षण किया l इस दौरान डीन डॉ. घनघोरिया ने मरीजों को त्वरित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड में साफ सफाई रखने और मरीजों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न होने देने की हिदायत दी, इसके अलावा खराब मशीनों को ठीक करने,मरीजों के साथ अच्छा व्यवाहर करने और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पीजी के छात्रों को मरीजों के इलाज को लेकर उपयोगी टिप्स भी दिए।
डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने अस्पताल के ट्रामा एंड एक्सीडेंट वार्ड में भर्ती मरीजों के हाल चाल भी जाने। उनकी परेशानियां सुनी और उनके निराकरण के लिए नर्सिंग ऑफिसर को निर्देशित किया।
इसके बाद डीन घनघोरिया ने केजुअल्टी के रजिस्टेशन काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने आउटसोर्सिग कर्मचारियों समय पर आने, मरीजों को इन्तजार न कराने, उनके साथ अच्छा व्यवाहर करने और साथ आने वाले लोगों के बैठने व पेयजल की व्यवस्था करने को कहा l
डीन डॉ. घनघोरिया ने केजुअल्टी के गेट के बाहर स्ट्रेचर, व्हीलचेयर और केजुअल्टी तक ले जाने के लिए पर्याप्त वार्ड बाय का इन्तजाम करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव, केजुअल्टी प्रभारी डॉ. परेश सोधिया, डॉ.नवीन गुप्ता के साथ साथ अन्य वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।