इंदौर : प्रेस्टीज मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के प्रतिष्ठित सांस्कृतिक महोत्सव ‘मंथन 2025’ का गुरुवार को आगाज हुआ। पहले ही दिन छात्रों ने नृत्य, संगीत, फैशन शो और प्रबंधन गतिविधियों के माध्यम से अपने प्रतिभा कौशल का नजारा पेश किया। ‘परिधान’ फैशन शो में भारतीय और पाश्चात्य परिधानों की शानदार झलक देखने को मिली, तो समकालीन नृत्य प्रस्तुतियों ने आधुनिकता का रंग बिखेरा।
मुख्य अतिथि और 93.5 रेड एफएम की लोकप्रिय आरजे पियुषा भार्गव ने अपने संबोधन में छात्रों से आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। संस्थान के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एस. एस. भाकर ने इसे केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि नेतृत्व, नवाचार और सामाजिक समावेशिता को उभारने वाला मंच बताया।
मंथन 2025 के प्रमुख डॉ. प्रयत्न जैन ने बताया कि इस वर्ष की थीम है ‘इकोज ऑफ इंडिया: सेलिब्रेटिंग यूनिटी इन डाइवर्सिटी’ जो भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता को समर्पित है। तीन दिवसीय इस आयोजन में सांस्कृतिक, प्रबंधन, कला, संगीत और तकनीक आधारित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं,इनमें ‘आलाप’ (गायन प्रतियोगिता), ‘दलाल स्ट्रीट (मॉक स्टॉक ट्रेडिंग), ‘ब्रैंडेवौर’ (ब्रांडिंग चैलेंज), ‘हुनरबाज़’ (टैलेंट शो), ‘ताल से ताल मिला’ (समूह नृत्य), ‘संवाद’ (वक्तृत्व और वाद-विवाद), बॉलीट्रिविया, बिज़क्विज़, कलाकृति (कला प्रदर्शनी), स्वाद-ए-खास (खानपान प्रतियोगिता), बैटल ऑफ बीट्स, रिदम एंड ब्लूज़, शटरक्लिक (फोटोग्राफी), रीलाथॉन (शॉर्ट वीडियो निर्माण) तथा गेमिफाई (गेमिंग प्रतियोगिता) शामिल है।