देवस्थान में सभी समाजजन व भक्तो के साथ एक वृहद बैठक का आयोजन।
इंदौर : श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में श्री ब्रम्होत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव।
21 जून से 27 जून तक आयोजित होने जा रहा है।
महोत्सव को लेकर वृहद बैठक मीटिंग श्रीमद जगद्गुरू रामानुजाचार्य नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रप्पनचार्य महाराज के मंगला शासन में संपन्न हुई।उज्जैन रामानुज कोट के युवराज स्वामी श्री माधव प्रपन्नाचार्य भी बैठक में मौजूद रहे।
नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रप्पनचार्य महाराज ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा यह उत्सव पूरे देश में प्रख्यात है। देश भर से भक्तजन इस उत्सव में भाग लेते हैं।इस बात के मद्देनजर हमारी व्यवस्थाए परिपूर्ण और बेहतर होनी चाहिए।
उज्जैन रामानुज कोट के युवराज स्वामी श्री माधव प्रपन्नाचार्य ने भी महोत्सव को भव्य रूप से मनाने की अपील तमाम भक्तों से की।
प्रचार प्रमुख पंकज तोतला ने बताया श्री ब्रम्होत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव की सभी समितियों के गठन की जानकारी ट्रस्ट के मंत्री रवींद्र धुत व बालकिशन सिंगी द्वारा दी गयी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उत्सव को संपन्न करने के लिए 11 सदस्यीय केंद्रीय समिति का गठन किया गया है।
बैठक में महोत्सव के निमंत्रण पत्र का विमोचन भी नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रप्पनचार्य महाराज द्वारा किया गया। निमंत्रण पत्रों का वितरण भी प्रारम्भ कर दिया गया है।