पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए लगातार तीसरी बार जीता अवॉर्ड।
इंदौर : इंदौर जिले की गौतमपुरा नगर परिषद ने एक बार फिर इतिहास रचा है। ये परिषद पिछले 2 साल में लगातार तीसरा अवार्ड जीतने वाली प्रदेश की पहली नगर परिषद बन गई है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के आतिथ्य में नगर परिषद गौतमपुरा को मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अवॉर्ड से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरूप नगर परिषद को 1 लाख रूपए की सम्मान राशि भी भेंट की गई।
गौतमपुरा नगर परिषद की अध्यक्ष हर्षाली गगन बाहेती, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मयूरी वर्मा और परिषद के अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री डॉ.यादव और सांसद वीडी शर्मा के हाथों ये अवॉर्ड ग्रहण किया। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए नगर परिषद गौतमपुरा ने लगातार तीसरी बार ये अवॉर्ड जीता है। नगर परिषद की इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नेताओं और गौतमपुरा के रहवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए नगर परिषद के अध्यक्ष, सचिव, पार्षद और संबंधित अधिकारी – कर्मचारियों को बधाई दी है।