रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व सीईओ सतीश कुमार गुप्ता ने की रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा

  
Last Updated:  June 24, 2025 " 11:41 pm"

सिंहस्थ एवं निर्माण कार्यों का लिया जायजा।

इंदौर : अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेलवे बोर्ड सतीश कुमार ने मंगलवार को रतलाम मंडल के इंदौर व उज्जैन रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों एवं सिंहस्थ से संबंधित तैयारियों का का जायजा लिया ।

श्री कुमार ने इंदौर के निर्माण विभाग स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल क्षेत्र की विभिन्न रेल परियोजनाओं की समीक्षा की। निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंडल में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी उन्हें दी।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने इंदौर क्षेत्र में चल रही रेल परियोजनाओं के तहत दाहोद- इंदौर नई लाइन, महू – खंडवा गेज कन्वर्जन, इंदौर स्टेशन अपग्रेडेशन की समीक्षा की। इसके अलावा नीमच – रतलाम दोहरीकरण, छोटा उदयपुर –धार नई लाइन व अन्य स्वीकृत प्रोजेक्टों पर भी चर्चा की।

सीईओ कुमार ने इंदौर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया प्लेटफार्म क्रमांक 1 और 4 व 5 और 6 का निरीक्षण करने के साथ ही लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की प्रगति का भी जायजा लिया।

इंदौर – उज्जैन खंड के निरीक्षण के दौरान लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य का जायजा लेने के साथ देवास रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी सीईओ कुमार ने किया। कुमार ने सिंहस्थ की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पिंगलेश्ववर, मोहनपुरा, पवासा, क्षिप्रा ब्रिज, नई खेड़ी रेलवे स्टेशनों का भी निरीक्षण किया ।

उज्जै्न रेलवे स्टेशन पर प्लेेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया का उन्होंने निरीक्षण किया । उज्जैन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन उज्जैन में किया गया, जिसमें संभाग आयुक्त एवं जिलाधिकारी उज्जैन तथा पुलिस अ‍धीक्षक रतलाम शामिल हुए। बैठक में पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सिंहस्थ की तैयारियों के साथ ही उज्जैन स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) पश्चिम रेलवे विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक रतलाम अश्वनी कुमार व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक सहित मुख्यालय, मंडल एवं निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *