विधि विधान के साथ नए पेडस्टल पर स्थानांतरित की गई छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा

  
Last Updated:  October 12, 2021 " 09:27 pm"

इंदौर : हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को शिवाजी वाटिका परिसर से नेहरू स्टेडियम के पास में नवीन निर्माणाधीन पेडेस्टल पर धार्मिक मंत्रोचार एवं पूर्ण विधि विधान पूजन के साथ स्थानांतरित किया गया।
पूर्व एमआईसी सदस्य सुधीर देडगे ने बताया कि शिवाजी वाटिका लेफ्ट टर्न के चौड़ीकरण के कारण उद्यान का स्वरूप छोटा हो गया था। इस परिसर के पुनः विकास के तहत शिवाजी फोर्ट एवं उद्यान का निर्माण लगभग 1.50 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। प्रतिमा के पीछे शिवाजी के किले का स्वरूप दिया जा रहा है, किले के स्वरूप पर काले पत्थर का कार्य किया जाएगा एवं आकर्षक उद्यान तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।
प्रतिमा स्थानांतरण पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक महेंद्र हार्डिया, वृहन महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष मिलिंद महाजन, उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत कला अकादमी के संचालक जयंत भिसे, पूर्व पार्षद सुधीर देडगे, मंजू गोयल, सुधीर कोल्हे, राकेश गोयल, महाराष्ट्र समाज के अध्यक्ष शंकरराव जाधव, क्षत्रिय धनगर सेवा संघ के अध्यक्ष हरीश बारगल, युवराज काशिद, गजानन गावडे, प्रशांत बडवे एवं मराठी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *