इंदौर : अवैध वसूली के प्रकरण में 3 वर्ष से फरार, 5000 रुपये का इनामी बदमाश, पुलिस थाना तिलक नगर की गिरफ्त में में आया है। पुलिस ने तीन ईमली क्षेत्र से उसे धर – दबोचा, बताया जाता है कि वह यूपी भागने की फिराक में था। पकड़ा गया बदमाश, फरियादी से अवैध वसूली,मारपीट व धमकाने के मामले में फरार था।
आरोपी सूरज कोगले ने अपने साथी नितिन और किशन के साथ फरियादी से दारू पीने के लिए 1000 रुपए की अवैध रूप मांग की थी, नहीं देने पर फरियादी के साथ मारपीट कर उसे धमकी भी दी थी। पीडित की रिपोर्ट पर थाना तिलक नगर पर अपराध 48/23 धारा 327,232,294,506,34 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । आरोपी सूरज कोगले घटना दिनांक से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 5 हजार के इनाम की उद्घोषणा भी की गई थी।
आरोपी सूरज कोगले उम्र 29 साल, न्यू इंदिरा एकता नगर, मुसाखेड़ी का निवासी है। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।