सानंद न्यास की मराठी नाट्य स्पर्धा अगस्त माह में होगी

  
Last Updated:  July 12, 2025 " 11:48 pm"

इन्दौर : भाषा, संस्कृति और कला को समर्पित संस्था सानंद न्यास के बैनर तले 20वीं सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा का आयोजन आगामी दि. 16 से 25 अगस्त 2025 तक स्थानीय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के खंडवा रोड स्थित सभागृह में होगा।

सानंद न्यास के अध्यक्ष जयंत भिसे और मानद सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि ‘सानंद मराठी नाट्यस्पर्धा’ का आयोजन गत 19 वर्षों से किया जा रहा है। स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया हैं। इस समिति में अश्विन पळशीकर संरक्षक, अनिरूद्ध नागपुरकर संयोजक एवं सानंद मित्र ध्रुवी भट्ट को सह संयोजक मनोनीत किया गया है। विवेक गोरे, अभय राजनगांवकर, संदीप नावलेकर, डॉ. वृंदा कवठेकर, विनायक पारखी, प्रदीप देशपाडे, प्रफुल्ल कस्तुरे, सिद्धार्थ ढवळे, अभिषेक नांदेडकर, अशोक आमणापुरकर, पराग लोंढे, डॉ. सुलभा डाकवाले, लोकेश टाकळकर, प्रवीण कम्पलीकर, सौ. मीनू पोतनीस, रवीन्द्र लोंढे समिति में सदस्य के बतौर मनोनीत किए गए हैं।

नाट्यस्पर्धा में विजयी संस्था को ख्यात चरित्र अभिनेता अच्युत पोतदार द्वारा प्रायोजित प्रथम पुरस्कार-पु. ल. देशपांडे की स्मृति में रू. 50,000/-, द्वितीय पं. सत्यदेव दुबे की स्मृति में रु. 30,000/- तथा तृतीय-बाबा डिंके की स्मृति में 20,000/- दिये जाएंगे। इसी के साथ सर्वोत्कृष्ट निर्देशन, अभिनेता, सहायक अभिनेता, अभिनेत्री, सहायक अभिनेत्री, प्रकाश योजना, ध्वनि संकलन, रंगभूषा, वेशभूषा एवं नेपथ्य आदि नाटक की सभी विधाओं में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार स्वरूप स्वर्णपदक, रजत पदक तथा सहभागिता के लिये सभी कलाकारों को प्रमाणपत्र दिये जायेंगें। स्पर्धा में दर्शकों के लिये प्रवेश निःशुल्क एवं खुला रहेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *