बेटमा साहिब गुरुद्वारा के मुख्य द्वार का सांसद लालवानी ने किया भूमि पूजन

  
Last Updated:  July 17, 2025 " 03:13 pm"

30 फीट ऊंचा सफेद मारबल का बनेगा आकर्षक स्वागत द्वार।

इंदौर : बेटमा साहिब गुरुद्वारा में मंगलवार को गुरुद्वारा साहिब के मुख्य द्वार का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी थे। उन्होंने बेटमा साहिब के प्रस्तावित मुख्य द्वार के बारे में जानकारी दी।

20 लाख की लागत से बनेगा मुख्य द्वार।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मुख्य द्वार का निर्माण 20 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेटमा साहिब गुरुद्वारा देश, प्रदेश के साथ दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां गुरु नानक देव जी के चरण स्पर्श हुए हैं।

ग्रीन कॉरिडोर और विश्व स्तरीय उद्यान।

गुरु शिखर सभा के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह भाटिया ने कहा कि आने वाले समय में बावड़ी साहिब गुरुद्वारा से चरण पादुका गुरुद्वारा तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। साथ ही बावली साहिब गुरुद्वारा के सामने विश्व स्तरीय उद्यान बनाया जाएगा।

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने रखी मांगें।

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शशि जायसवाल ने स्वागत भाषण देते हुए सांसद शंकर लालवानी से गुरुद्वारा साहिब के मुख्य द्वार के अतिरिक्त एक नए गेट की मांग की। उन्होंने बेटमा नगर को एक हाई क्लास एंबुलेंस और पेयजल योजना के लिए एक पानी की टंकी के निर्माण की मांग भी रखी।

90 दिन में बनकर तैयार होगा मुख्य द्वार।

20 लाख की लागत से 90 दिनों में बनने वाला स्वागत द्वार 30 फीट ऊँचा व 7 × 9 मीटर लम्बाई – चौड़ाई का होगा। द्वार सफेद मार्बल से निर्मित होगा।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से बाबा घोलासिंह जी महाराज, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुमानसिंह पंवार, सांसद प्रतिनिधि मोहनसिंह कछावा, नीलेश उपाध्याय, जिप सदस्य दशरथसिंह पंवार, महेश कामदार, मण्डल अध्यक्ष सोहनसिंह पटेल, भरत आंजना, मलखानसिंह पंवार, सीएमओ रंजना बघेल, गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह (मोनू) भाटिया, सचिव प्रीतपाल सिंह भाटिया, अजीतसिंह नारंग, सीटू छाबड़ा, विशाल गिदवानी,सनमीत नारंग आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे। संचालन सांसद प्रतिनिधि मूलचंद शर्मा ने किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *