इंदौर : विद्याधाम परिसर स्थित भैरवनाथ मन्दिर में भैरव अष्टमी पर्व आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य और आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा के निर्देशन में बटुक भैरव का 51 विद्वानों ने षोडशोपचार पूजन कर 56 भोग समर्पित किये। मां ललिता त्रिपुर सुंदरी का भी इस अवसर पर मनोहारी श्रृंगार किया गया। शाम को भैरवनाथ महाराज की महाआरती की गई जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। बाद में द्वारका मंत्री ने सुरीले भजन पेश कर समां बांध दिया।
Facebook Comments