इंदौर : जातिगत आरक्षण की अवधि 10 साल के लिए और बढाने वाला संविधान संशोधन विधेयक लाए जाने के विरोध में सपाक्स पार्टी 1 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आमरण अनशन करने जा रही है।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह भदौरिया ने पत्रकार वार्ता के जरिये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 70 साल से चले आ रहे जातिगत आरक्षण का लाभ केवल क्रीमीलेयर वाले लोग ही उठा रहे हैं। आर्थिक रूप से बेहद सम्पन्न होने के बाद भी ये लोग पीढ़ी दर पीढ़ी आरक्षण का लाभ ले रहे हैं। सही मायने में जरूरतमंद लोगों को आरक्षण का लाभ मिल ही नहीं पा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि जातिगत आरक्षण की समीक्षा हो।
‘मन की बात’ में मोदी आरक्षण छोड़ने की बात क्यों नहीं करते..?
श्री जोगिंदर सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे गैस सब्सिडी छोड़ने की बात तो ‘मन की बात’ में करते हैं लेकिन क्रीमीलेयर वर्ग से आरक्षण छोड़ने की बात कभी नहीं करते । ऐसा क्यों..?
ये है सपाक्स की मांग ।
सपाक्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य सुचित्रा दुबे ने बताया कि उनकी पार्टी मांग करती है कि
1. आरक्षण का लाभ सिर्फ उन्हें मिले जो आजतक इससे वंचित रहे हैं।
2. आर्थिक आधार पर दिया जाए आरक्षण का लाभ।
3. पदोन्नति में आरक्षण खत्म हो।
4. समाज को जाति के आधार पर बाँटनेवाले एट्रोसिटी एक्ट जैसे कानून समाप्त हो।
5. सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून बनें।
6. प्रायवेट नौकरियों में लागू न हो आरक्षण।
श्री भदौरिया और श्रीमती सुचित्रा दुबे ने बताया कि इन्हीं सब मुद्दों को 1 दिसंबर के रामलीला मैदान में होने वाले आमरण अनशन में उठाया जाएगा। इसके बाद सभी लोग संसद की ओर कूच कर उसका घेराव करेंगे।
इंदौर में गांधी प्रतिमा पर होगा अनशन।
सपाक्स के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 1 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होनेवाले प्रदर्शन में भाग लेने इंदौर से 1 हजार कार्यकर्ता रवाना होंगे। श्री शर्मा के मुताबिक उसी दिन इंदौर में भी गांधी प्रतिमा पर सपाक्स के कार्यकर्ता अनशन पर बैठेंगे।