इंदौर : जूनी इंदौर स्थित श्री चैतन्य राम मंदिर में गोंदवले महाराज का 106 वा पुण्यतिथि महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के तीसरे दिन याने रविवार की शुरुआत ‘रघुपति राघव राजाराम’ के उद्घोष के साथ हुई। आयोजन समिति के सागर शेंडे और ललित नम्र ने बताया कि सुबह से ही अरुण महंत, सुनील रिसबुड और चिन्मय देशमुख के साथ श्रद्धालुओं द्वारा शुरू किया गया यह सामूहिक गजर दिनभर मन्दिर परिसर में गुजयमान रहा। इसी के साथ नित्य उपासना का क्रम भी जारी रहा। शाम को विधिविधान के साथ सामूहिक गजर की पूर्णाहुति हुई। सोमवार शाम विनीता कैकतपुरे का उदबोधन होगा। बाद में रात 8 बजे आरती होगी।
Facebook Comments