इंदौर : ब्रह्माकुमारी संस्थान के इंदौर जोन का स्वर्ण जयंती महोत्सव रविवार 22 दिसंबर को मनाया जाएगा। महोत्सव में भाग लेने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अंतरराष्ट्रीय प्रमुख योगशक्ति 103 वर्षीय दादी जानकी शनिवार को इंदौर आई। संस्थान के इंदौर जोन के पदाधिकारियों और ब्रह्माकुमारी भाई- बहनों ने उनका स्वागत किया। दादी जानकी ने एयरपोर्ट से पहले कालानी नगर पहुंचकर संस्थान के नवनिर्मित भवन का उदघाटन किया। बाद में वे पलासिया स्थित ओम शांति भवन पहुंची। उनके स्वागत में लाल कालीन बिछाने के साथ वन्दनवार भी सजाए गए थे। यहां उन्होंने स्पिरिचुअल आर्ट गैलरी का शुभारंभ करने के साथ ही संस्थान के शक्तिनिकेतन दिव्य कन्या छात्रावास के 36 वे वार्षिकोत्सव का भी आगाज किया। इस मौके पर ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी के पुण्यस्मरण में ध्यान- योग का आयोजन भी किया गया।
मुख्य समारोह में 20 कन्याएं बनेंगी ब्रह्माकुमारी।
स्वर्ण जयंती महोत्सव का मुख्य समारोह रविवार 22 दिसंबर को बास्केट बॉल स्टेडियम में होगा। यहां सुबह के सत्र में 20 कन्याएं ब्रह्माकुमारी बनकर परमात्मा की सेवा में अपने आपको समर्पित करेंगी। दादी जानकीजी के सान्निध्य में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा। शाम के सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।