इंदौर : शिवसेना नेता संजय राउत के पूर्व पीएम स्व. इंदिराजी की तत्कालीन अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मुलाकात को लेकर दिए गए बयान को लेकर सियासी बवंडर मचा हुआ है। मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि कांग्रेस के ऐतराज के बाद संजय राउत ने अपना बयान वापस ले लिया लेकिन बीजेपी, कांग्रेस को बख्शने के मूड में नहीं है।
गुरुवार रात इंदौर प्रवास पर आए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने इंदिराजी की पीएम रहते तत्कालीन अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की मुलाकात को लेकर सामने आए तथ्यों और राउत के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करनेवाली कांग्रेस की यह संस्कृति रही है कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि एक अंडरवर्ल्ड डॉन से उससमय की पीएम इंदिराजी की मुलाकात के मायने क्या थे। उन्होंने सीएए के विरोध को भी कांग्रेस की इसी राजनीति का हिस्सा बताया।
आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सांसद मनोहर सिंह ऊंटवाल की तबियत के बारे में जानकारी लेने मेदांता हॉस्पिटल आए थे। उन्होंने कहा कि श्री ऊंटवाल की तबियत में सुधार हो रहा है। जल्द ही उन्हें आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर कांग्रेस पर बरसे राकेश सिंह
Last Updated: January 17, 2020 " 12:23 pm"
Facebook Comments