इंदौर : गुरुवार को इंदौर आए मण्डल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए वाटर कूलर लगाने और बैठने के लिए पर्याप्त बेंच लगवाने के निर्देश दिए। श्री गुप्ता ने स्टेशन पर साफ- सफाई का ध्यान रखने के साथ दीवारों, पंखों और प्लेटफ़ॉर्म के शेड्स पर लगे जालों को भी साफ करने के निर्देश दिए।
मण्डल रेल प्रबंधक श्री गुप्ता ने स्टेशन पर लगे स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया और खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ‘जनता खाना’ यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं इस बात का भी जायजा लिया। स्टॉल संचालकों को उन्होंने सख्त हिदायत दी कि वे यात्रियों को ‘जनता खाना’ मांग पर उपलब्ध कराएं अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मण्डल रेल प्रबंधक ने लिया यात्री सुविधाओं का जायजा
Last Updated: March 5, 2020 " 10:15 am"
Facebook Comments