इंदौर : भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने इंदौर और रतलाम में दवा कंपनी इप्का द्वारा बनाई जा रही हाइड्रो ऑक्सीक्लोरिन और क्लोरोक्विन फास्फेट दवाओं के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। श्री मोघे ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस सम्बंध में बात की है। उन्होंने बताया कि इप्का कंपनी से उक्त दोनों दवाओं का अनुबंध कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद अमेरिका ने किया है। इनमें से एक दवा हाइड्रो ऑक्सीक्लोरिन का अनुबंध तो केंद्र सरकार ने हाल ही में खत्म कर दिया है लेकिन क्लोरोक्वीन फास्फेट का अनुबंध के तहत अभी भी एक्सपोर्ट हो रहा है।
इम्पोर्ट की गई दाल लाने की व्यवस्था करें।
श्री मोघे ने मुख्यमंत्री को बताया कि बाजारों में आने वाले दिनों में दालों की कमीं हो सकती है। पिछले दिनों केंद्रीय कृषि मंत्री से चर्चा के बाद केंद्र सरकार द्वारा मिल मालिकों को दालों के इम्पोर्ट के लाइसेंस दिए गए हैं। दाल मिल मालिकों ने बड़ी मात्रा में मूंग उड़द आदि का इम्पोर्ट भी कर लिया है। लेकिन यह स्टॉक मुंबई में पड़ा हुआ है। श्री मोघे ने बताया कि प्रदेश में कटनी, इंदौर और नरसिंहपुर में बड़ी संख्या में दाल मिलें है। इन्हें अपना स्टॉक मुंबई से यहां तक लाने की अनुमति की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाए। वहीं श्री मोघे ने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रदेश में दालों का संकट न हो इसके लिए दाल मिल मालिकों को जिला प्रशासन के माध्यम से आवश्यकता अनुसार कर्मचारियों के पास जारी किए जाएं।