सोशल मीडिया पर किसी से दोस्ती करते वक्त वो कौन-सी बातें हैं, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। पीछे पड़े मनचले को या किसी अप्रिय स्थिति में फंसने पर आत्मरक्षा के वो कौन-से तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर युवतियां बच सकती है। अब इस तरह की जानकारी पुलिस वेबसाइट के जरिए देगी। इसके लिए पुलिस विभाग ने ‘मिशन सुप्रभात” नाम से वेबसाइट तैयार की है, जिसमें महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी व उपयोगी नंबर सहित सावधानियों के बारे में बताया गया है।
एडीजी महिला अपराध अरुणा मोहन राव ने पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को वेबसाइट का उद्धाटन किया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध इंदौर आरपी श्रीवास्तव एवं मिशन सुप्रभात के प्रशिक्षक आईटी एक्सपर्ट ईश्वर भारद्वाज भी उपस्थित थे। श्रीवास्तव मिशन सुप्रभात को विद्यालय/महाविद्यालयों में संचालित करवा रहे हैं। इसके अंतर्गत अब तक 96,000 छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
वेबसाइट www.missionsuprabhat.com पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए लागू योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पास्काक एक्ट, दंड सहिता संशोधन एक्ट, सोशल मीडिया तथा इंटरनेट अवेयरनेस, महिला डेस्क, महिला हेल्पलाइन की भी जानकारी प्रदान की गई है।
पुलिस वेबसाइट के जरिए देगी महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारी
Last Updated: February 3, 2017 " 07:38 am"
Facebook Comments