इंदौर : बुधवार को छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य विभाग के अमले पर हमला कर पथराव करने वाले जाहिलों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। वीडियो फुटेज के जरिये दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किए जा रहे हैं। अभी तक छत्रीपुरा पुलिस 7 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य उपद्रवियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की बात डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने कही है।
उनका कहना है कि इंदौर में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के सायबर सेल की नजर अफवाह फैलाने वालों पर है।
पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने जताई थी नाराजगी।
पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने टाट पट्टी बाखल में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ और निगम कर्मियों पर किये गए हमले पर कड़ी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कलेक्टर व डीआईजी से चर्चा कर हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी।
कैलाशजी से मिले डॉक्टर्स।
टाटपट्टी बाखल की घटना से डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ में खासा आक्रोश है। उन्होंने पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। गुरुवार को डॉक्टरों का प्रतिनिधि मंडल रेसीडेंसी कोठी में कैलाश विजयवर्गीय से मिला और घर- घर स्क्रीनिंग के दौरान पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। कैलाशजी ने आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य अमले को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।