भोपाल : सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर के टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ बदसलूकी की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टॉफ पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ये मुट्ठीभर लोग मानवता के दुश्मन हैं। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
सीएम शिवराज ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा और जज्बे को प्रणाम करते हुए कहा कि वे लोगों की जिंदगी की रक्षा कर मानवता को बचाने का काम कर रहे हैं। उनके काम में जो भी आड़े आएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों और पीड़ित मानवता की सेवा में जुटे लोगों को आश्वस्त किया कि उनको पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। वे अपने सेवा कार्य में लगे रहे।
समाज सेवियों ने हमले को ठहराया गलत।
टाटपट्टी बाखल में कोरोना को लेकर सर्वे व स्क्रीनिंग करने गए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्स और आशा कार्यकर्ताओं पर हमले की इंदौर के गणमान्य नागरिकों ने भी कड़ी निंदा की है। ख्यात शायर राहत इन्दौरी ने घटना की निंदा करते हुए कहा की कुछ लोगों की शर्मनाक हरकत ने देशभर में इंदौर को शर्मसार कर दिया। हमारा शहर एकता, भाईचारे और आपसी सहयोग की मिसाल है। इसे बदनाम करने की हरकत निंदनीय है।
शहर काजी इशरत अली ने भी घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि डॉक्टर्स और नर्सेज अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना महामारी से आपकी जान की हिफाजत में जुटे हैं। कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान है। ये मानवता को बचाने की लड़ाई है। इसमें सहयोग करें। शहर काजी ने लोगों से आग्रह किया कि वे किसी के बरगलाने और बहकावे में न आए। अफवाहों पर ध्यान न दें।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, नर्स और आशा कार्यकर्ता टाटपट्टी बाखल क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बुधवार को क्षेत्र में सर्वे और स्क्रिनिंग के लिए गए थे, उसी दौरान भीड़ ने गाली- गलौज करते हुए उनपर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया था।भीड़ के हमले में डॉक्टर व नर्स को चोटें आई थीं।