इंदौर : निजी तौर पर क्लिनिक चलाने वाले एक डॉक्टर (शत्रुघ्न पंजवानी) की गुरुवार सुबह मौत हो गई। उनमें कोरोना संक्रमण पाया गया था। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने उक्त डॉक्टर की मौत की पुष्टि कर दी है। उनका पहले गोकुलदास और फिर सीएचएल में इलाज चल रहा था।कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद उन्हें अरविंदो में शिफ्ट किया गया था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। मृतक डॉक्टर पंजवानी रूपराम नगर के निवासी थे।
आपको बता दें कि इंदौर में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा अब 22 हो गया है।कल तक ये संख्या 21 थी। कुल 213 मरीज अभी तक पॉजिटिव पाए गए हैं। 11 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
नए मरीजों में भी ज्यादातर की संपर्क हिस्ट्री।
सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि बुधवार को जिन 40 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई, उनमें से ज्यादातर को क्वारनटाइन कर दिया गया था। उनकी किसी न किसी रूप में संपर्क हिस्ट्री पाई गई है।एक- दो केस ही नए पाए गए हैं। इसलिए फ़िल्हाल इसे कम्युनिटी स्प्रेड जैसी स्थिति नहीं कहा जा सकता।
60 दल लगाए गए हैं सर्वे और स्क्रीनिंग में।
सीएमएचओ डॉ. जड़िया के मुताबिक नयापुरा, खजराना और टाटपट्टी बाखल में सर्वे एवं स्क्रीनिंग का कार्य पहले ही शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को चंदन नगर में घर- घर सर्वे और स्क्रीनिंग की जा रही है। 60 टीमें इस काम में लगाई गई हैं। जिन लोगों में कोरोना से मिलते- जुलते लक्षण पाए जा रहे हैं, उनके मौके पर ही सैम्पल लिए जा रहे हैं। जो सर्वे दल बनाए गए हैं उनमें डॉक्टर और नर्स के साथ एएनएम,आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षकों की भी सेवाएं ली जा रही हैं।