इंदौर : कोरोना का संक्रमण लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। शुक्रवार को 4 और मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से होने की आधिकारिक पुष्टि की गई। इनमें एक 65 वर्षीय डॉक्टर हैं जो आयुष विभाग से रिटायर होने के बाद प्रायवेट प्रैक्टिस कर रहे थे थे। ब्रह्मबाग कॉलोनी निवासी ये डॉक्टर सम्भवतः अपने क्लिनिक में ही किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आकर कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे। एक हफ्ते तक निजी अस्पताल में भर्ती रहने के बाद दो दिन पहले ही इन्हें अरविंदो शिफ्ट किया गया था, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। तीन अन्य मृतक, सत्यदेव नगर (उम्र 52 वर्ष), पिंजारा बाखल (उम्र 65वर्ष) और जूना रिसाला (उम्र 70 वर्ष ) के निवासी थे। तीनों ही अस्पतालों में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था। इन्हें मिलाकर इंदौर में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या बढ़कर अब 27 हो गई है जबकि कुल 235 संक्रमित है।
आपको बता दें कि इसके पूर्व निजी प्रैक्टिस करनेवाले रूपराम नगर निवासी एक डॉक्टर की भी एक दिन पहले ही कोरोना से मौत हो चुकी है।
कोरोना का कहर : निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर सहित 4 और मरीजों की मौत, इंदौर में कुल मौतों का आंकड़ा पहुंचा 27 पर..!
Last Updated: April 10, 2020 " 11:04 am"
Facebook Comments