इंदौर। निगम द्वारा किराना दुकानदारों की जानकारी के लिए पंपलेट प्रिंट कर फिर से बांटे गए हैै । इस दौरान पहले दिन ही बडे पैमाने पर सब्जी के आर्डर लिए गए है वहीं पहुंचाने काम भी किया गया है ।
कमिशनर आशीष सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को राशन सामग्री सप्लाई की तरह ही घर पर ही सब्जी प्राप्त हो सके इसके लिए निगम द्वारा पहल करते हुए क्षेत्रीय किराना दुकानदारों के माध्यम से नागरिकों के घर घर सब्जी भिजवाने की व्यवस्था की गई है । जिसमें सब्जी व्यापारी क्षेत्रीय दुकानदार को सब्जी बास्केट तैयार कर उपलब्ध करा रहे हैं। क्षेत्रीय किराना दुकानदार द्वारा सब्जी नागरिकों को सप्लाई की जा रही है ! शनिवार को 19522 से अधिक घरों से सब्जी सप्लाई करने के लिए किराना दुकानदारों को आर्डर प्राप्त हुए । किराना दुकानदारों द्वारा 18068 से अधिक घरों पर सब्जी पहुंचाई गई!
निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि गर्मी मे सब्जी की सप्लाई किया जाना आसान नहीं है सब्जी सप्लायर द्वारा शहर के बाहर निर्धारित स्थल पर सब्जी पैकिंग कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किराना दुकानदारों को उपलब्ध कराई जा है । दुकानदार द्वारा नागरिकों के घरों पर सब्जी भेजी जा रही है । यह प्रक्रिया कठिन है। इससे नागरिकों को असुविधा भी हो सकती है। इसलिए नागरिकों से अपील की जाती है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का पालन किया जाना आवश्यक है तथा शहर को इस महामारी व संकट की घड़ी से बचाने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा है !
सैकडो दुकानदार तय।
1200 से अधिक किराना व्यापारी. दुकानदार निगम द्वारा लिस्ट किए गए है, । निगम द्वारा दुकानदारों की जानकारी के लिए पूर्व में ही दुकानदार का नाम व उसके कांटेक्ट नंबर के पंपलेट नागरिकों को घर-घर वितरित किए गए थे! नागरिकों की सुविधा के लिए फिर निगम द्वारा 10 लाख से अधिक पंपलेट प्रिंट करा कर नागरिकों के घर घर बांटे गए हैं। जिससे उन्हें दुकानदार की जानकारी पुन: फिर से प्राप्त हो सके ! नागरिक क्षेत्रीय किराना व्यापारी को फोन ,व्हाट्सएप या एसएमएस द्वारा सब्जी के ऑर्डर दे सकेंगे ! किराना दुकानदार द्वारा नागरिकों को घर घर सब्जी की बास्केट पहुंचाई जाएगी किसी भी स्थिति में दुकान या ठेले आदि से सब्जी नहीं बेची जाएगी।