इंदौर : नगर निगम की नई कमिश्नर प्रतिभा पाल का कहना है कि वे जब उज्जैन नगर निगम में थीं, तभी से देख रही हैं कि इंदौर को स्वच्छता में पूरा देश और पूरा विश्व नंबर वन के रूप में जानता- पहचानता है। वे श्योपुर कलेक्टर से इंदौर नगर निगम की आयुक्त के बतौर स्थानांतरित किये जाने के बाद इंदौर आगमन के पूर्व अपनी बात स्थानीय मीडियाकर्मियों के समक्ष रख रहीं थीं।
संकट का समय जरूर है, पर जल्द उबर जाएंगे।
निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के मुताबिक यह जरूर संकट का समय है लेकिन हम जल्द इससे उबर जाएंगे। इंदौर नगर निगम बहुत महत्वपूर्ण भूमिका इस वक्त निभा रहा है। मुझे आशा ही नहीं पूरा पूरा विश्वास है कि जो भी दायित्व निगम की ओर से निर्धारित किए गए हैं उनका पालन हम करेंगे नागरिकों के लिए जो भी हमारे दायित्व होंगे उन्हें हम पूरी निष्ठा से पूरा करेंगे।
कीर्तिमान स्थापित करें इंदौर।
निगम कमिश्नर पाल के अनुसार स्वच्छता का मसला पूरीतरह लोगों से जुड़ा है। इंदौर के लोग पहले भी अपना परचम लहरा चुके हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे एक बार पुनः कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
इस बीच संभावना जताई जा रही है कि नई निगमायुक्त प्रतिभा पाल मंगलवार शाम को पदभार ग्रहण कर लेंगी।