इंदौर : शहर में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है। कोरोना को नियंत्रित करने में तो शासन- प्रशासन को सफलता मिल रही है पर संक्रमण फैलने से रोकने में अभी और समय लग सकता है। सोमवार 18 मई को टेस्ट किये गए सैम्पल्स में से करीब 92 फीसदी निगेटिव और 8 फीसदी पॉजिटिव पाए गए।
72 नए मरीज मिले..
सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया के कार्यालय से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को 416 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे। बैकलॉग सहित 902 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट सीएमएचओ को प्राप्त हुई। इनमें से 830 निगेटिव पाए गए। 72 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन्हें जोड़कर देखा जाए तो आज दिनाक तक कुल 25 हजार 240 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमें से 2637 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनका औसत देखा जाए तो 10 फीसदी से ज्यादा है।
39 पूरीतरह ठीक होकर घर लौटे..
सोमवार को कोविड अस्पतालों से 55 मरीजों के ठीक होकर घर लौटने की सूचना प्राप्त हुई थी पर सीएमएचओ ने 39 मरीजों को ही डिस्चार्ज की सूची में शामिल किया है। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 1158 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है जबकि 1376 मरीजों का इलाज चल रहा है।
2 और मरीजों की मौत, कुल 103
कोरोना संक्रमण अभी भी लोगों की जिंदगी छीन रहा है। सोमवार को 2 और मरीज कोरोना के साथ जिंदगी की जंग हार गए। इन्हें मिलाकर अब तक 103 मरीज कोरोना के कारण अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं।
उधर विभिन्न क्वारनटाइन केंद्रों से सोमवार को 75 लोगों को घर भेजा गया। इन्हें जोड़कर 2437 लोगों को अब तक क्वारनटाइन से मुक्ति मिल गई है।