इंदौर : राजस्थान से चला टिड्डी दल अब देपालपुर क्षेत्र में पहुँच गया है। टिड्डी दल रतलाम, मंदसौर, बड़नगर, से होता हुआ देपालपुर तहसील के गांवों में प्रवेश कर गया है। सांतेर, भिडोता, काछी बड़ोदा आदि गांवों में फसलों को नुकसान पहुँचाते हुए टिड्डी दल आगे बढ़ रहा है। किसान उसे भगाने का प्रयास कर रहे हैं। टिड्डी दल हवा की दिशा में तकीपुरा गांव होते हुए बेटमा की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है। शीघ्र ही बेटमा क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है।
टिड्डी दल भगाने के लिए किसान अपना रहे परम्परागत उपाय।
टिड्डी दल के हमले को देखते हुए क्षेत्र के किसान सतर्क हो गए हैं। पटाखे,थाली, ताली आदि से शोर करके टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रशासन अभी तक बेखबर..
कोरोना से लड़ने में जुटा प्रशासन टिड्डी दल के हमले से अभी तक बेखबर है। उसने किसानों के लिए
किसी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।