इंदौर : सांसद शंकर लालवानी ने लॉकडाउन के कारण फंसे केरल के लोगों के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने के लिए पत्र लिखा था लेकिन यात्रियों की कम संख्या के कारण से ट्रेन रद्द करनी पड़ी। इसपर सांसद शंकर लालवानी ने इन यात्रियों के लिए बसों का इंतजाम करवाया और इन्हें केरल भिजवाया।
इंदौर में बड़ी संख्या में केरल के लोग रहते हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण ये लोग केरल लौट नहीं पा रहे थे। ऐसे में केरलीय समाज ने सांसद शंकर लालवानी से मुलाकात कर त्रिवेंद्रम और एरनाकुलम के लिए ट्रेन की व्यवस्था करने के लिए कहा था। सांसद लालवानी ने रेलमंत्री को चिट्ठी लिखकर ट्रेन की व्यवस्था करवा दी थी। लेकिन पर्याप्त यात्री नहीं मिलने से ट्रेन रद्द करनी पड़ी।
कई लोग ऐसे थे जो अपना फ्लैट खाली करने का नोटिस दे चुके थे तो कई लोग केरल में ही नौकरी खोज चुके थे। ऐसे में ट्रेन के रद्द होने से इन लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई। केरलीय समाज ने दोबारा सांसद से कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की गुजारिश की। इसके बाद सांसद ने प्रशासन से बात कर तत्काल ही बसों की व्यवस्था करवाई।
सांसद का कहना है कि ‘भोपाल से जाने वाली ट्रेन में यात्री लगभग एक चौथाई ही रह गए थे, इंदौर से करीब 550 यात्रियों ने केरल जाने में रुचि दिखाई थी लेकिन आखिर में 120 यात्री तैयार हुए, ऐसे में ट्रेन रद्द करनी पड़ी। इसके बाद उनके लिए बसों का इंतजाम किया गया।
केरलीय समाज ने सांसद शंकर लालवानी को धन्यवाद दिया है। समाज ने कहा है कि सांसद के कारण ही इतनी आसानी से बसों का इंतजाम हो पाया है। सांसद ने राधास्वामी सत्संग व्यास से यात्रियों को रवाना करने से पहले सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच करवाई, उन्हें रास्ते में खाने-पीने का सामान दिया गया और रास्ते में सावधानी रखने के लिए कहा।