एलपीजी की जगह पंप संचालक बेच रहा घरेलु गैस* । *ADM ने उतारी नेतागिरी करने वाले की लू*
इंदौर – देर रात इंदौर एडीएम अपनी टीम के साथ मधुमिलन चौराहा स्थित एचपी के पेट्रॉल पंप पर पहुचे । यहाँ पर घरेलु गैस यानी एलपीजी का बड़ा टैंकर खाली हो रहा था । दरसअल पंप संचालक सीएनजी के बदले घरेलु गैस एलपीजी बेच रहा था । एडीएम ने टैंकर जब्त कर लिया । अनुमान के मुताबिक अब तक करोडो रूपये की गैस पंप संचालक बेच चूका है । कार्यवाई के दौरान नेतागिरी और अफसरों के नाम पर डराने एक शख्स भी पंहुचा जिसकी एडीएम ने जमकर लू उतार दी । सही मायनों में ऐसे ही अधिकारियो की शहर को जरूरत है जो बेख़ौफ़ होकर कार्यवाई कर सके ।
Facebook Comments