आईएमए इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव 1 व 2 मार्च को

  
Last Updated:  February 25, 2024 " 06:21 pm"

देश – विदेश के कॉरपोरेट जगत के दिग्गज करेंगे शिरकत।

प्रबंधन के क्षेत्र में नवाचारों, बदलावों और भविष्य की संभावनाओं पर होगी चर्चा।

इंदौर: आईएमए इंटरनेशल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव -2024 का आयोजन आगामी 01 व 02 मार्च को होने जा रहा है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन के इस 31वे वार्षिक उपक्रम में देश – विदेश के कॉरपोरेट दिग्गज शिरकत कर अपने विचार रखेंगे।
कॉन्क्लेव की थीम ‘वैश्विक क्षमता को अनलॉक करना, भारत के भविष्य को आकार देना है।’

आईएमए इंदौर के अध्यक्ष अखिलेश राठी व उपाध्यक्ष नवीन खंडेलवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक मार्च को कॉन्क्लेव का शुभारंभ स्वामी चिदानंद सरस्वती के मुख्य आतिथ्य में होगा। वे प्रबंधन में अध्यात्म की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे। इसके बाद विभिन्न औद्योगिक समूहों के प्रवर्तक और कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स अपनी सफलता के गुर बताने के साथ उपस्थित प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान करेंगे। अलग – अलग सत्रों में यह सिलसिला दो मार्च की शाम समापन सत्र तक जारी रहेगा।

ये कॉरपोरेट दिग्गज करेंगे कॉन्क्लेव में शिरकत :-

गोविंद ढोलकिया – एसआरके एक्सपोर्ट्स सूरत के संस्थापक व अध्यक्ष।

एसएस मुंद्रा – इंडिया बुल्स हाउसिंग के निदेशक।

निखिल साहनी – एआईएमए के अध्यक्ष और त्रिवेणी टरबाइन लि. नई दिल्ली के एमडी।

महाराज कुमार साहिब डॉ.लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ – लोकोपकारक, शिक्षाविद, बिजनेस लीडर।

सुनील सिंघानिया – अबेक्कस एसेट मैनेजर मुंबई के संस्थापक।

राजेश मित्तल – इसुजु मोटर्स इंडिया लिमिटेड चेन्नई के एमडी।

अल्पेश शाह – बीसीजी मुंबई के एमडी।

रामचंद्र अग्रवाल – वी2 रिटेल लिमिटेड दिल्ली के अध्यक्ष व एमडी।

डॉ. परिमल मर्चेंट – एसपीजेएसजीएम मुंबई में ग्लोबल एफएमबी प्रोग्राम के निदेशक (एजुकेशन)

जगदीप कपूर – समसिका मार्केटिंग कंसल्टेंट, मुंबई के अध्यक्ष व एमडी।

डॉ. हिमांशु रॉय – आईआईएम इंदौर के निदेशक।

रामाश्रय यादव – इंटीग्रो एसेट मैनेजमेंट, मुंबई के संस्थापक और सीईओ।

मनीष गुलाटी – एमओएफए स्टूडियो, दिल्ली के प्रधान वास्तुकार और संस्थापक भागीदार।

समीर गार्ड – कैपिलरी टेक्नोलोजीज, बंगलुरु के एमडी व ग्रुप सीईओ।

एम बालासुब्रमण्यम – स्ट्रेटिनफिनिटी एलएलपी, श्री सिटी चित्तूर के सीईओ ।

अमेय माशेलकर – जिओ जन नेक्स्ट, मुंबई के प्रमुख ।

डॉ. जतिन वाहने – आर्बिटिक्स इंडिया एयरोस्पेस प्रा. लि. राजस्थान के वैज्ञानिक सलाहकार और सबसे युवा रॉकेट वैज्ञानिक।

प्रकाश बेलावड़ी – फिल्म मेकर व निदेशक।

ये होंगे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित:-

इसके पूर्व कॉरपोरेट क्षेत्र और समाज के उन्नयन में अनुकरणीय योगदान देने वाले इमामी समूह के सह संस्थापक आरएस अग्रवाल और आरएस गोयनका को आईएमए के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड – 2024 से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रविवार 25 फरवरी की शाम एक होटल परिसर में होने जा रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *