इंदौर : प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी की अगुवाई में प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के जरिए पत्रकार साथियो को 50 लाख के बीमे के दायरे में लाने, बेरोजगार हुए पत्रकारो को सरकार की ओर से आर्थिक मदद देने और फोटोग्राफर
साथी संदीप जैन के इलाज में मदद करने की मांग की गई।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने भी मुख्यमंत्री से पत्रकारो के हित मे निर्णय लेने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आश्वस्त किया कि वे इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लेंगे।
इस मौके पर उपाध्यक्ष दीपक कर्दम , महासचिव हेमन्त शर्मा , कोक्षाध्यक्ष संजय त्रिपाठी , कार्यकारिणी सदस्य प्रवीणबरनाले , अंकुर जयसवाल और अभय तिवारी मौजूद थे।
Facebook Comments