इंदौर : इंदौर में कोरोना संक्रमण से होनेवाली मृत्यु दर चिंता का सबब बन गई है। प्रतिदिन 2 से 4 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो रही है। सोमवार को भी 2 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
45 नए संक्रमित, 2 मरीजों की मौत।
सीएमएचओ कार्यालय से जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो सोमवार को 1058 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए पूर्व के सैम्पल मिलाकर 2107 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 2046 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 45 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज दिनांक तक की स्थिति देखें तो 48329 सैम्पल की जांच अभी तक हो चुकी है। इनमें से 3830 अभी तक संक्रमित पाए गए हैं। मौतों के आंकड़े पर नजर डालें तो सोमवार को हुई दो और मरीजों की मौत के साथ अभी तक कुल 159 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई है।
कोरोना को मात देकर 112 और घर लौटे।
कोरोना को मात देनेवालों की तादाद भी कम नहीं है। सीएम शिवराज की माने तो इंदौर में रिकवरी रेट 64 फीसदी है।सोमवार के जो आंकड़े सामने आए हैं, उनके मुताबिक 112 मरीज विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। इसी के साथ अबतक कुल 2566 मरीज कोरोना को परास्त कर चुके हैं।1105 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।