इंदौर : कोरोना के संक्रमण ने इंदौर में एक और डॉक्टर की जिंदगी छीन ली। कोरोना वारियर डॉ. अजय जोशी बीते 15 दिनों से चोइथराम अस्पताल में भर्ती थे। वे शहर के चौथे ऐसे डॉक्टर हैं जो कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं।
कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए आए थे चपेट में..।
डॉ. अजय जोशी इंडेक्स अस्पताल में सर्जरी विभाग के एचओडी थे। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना के मरीजों की देखभाल और उनकी सेवा में डॉ. जोशी हरदम तत्पर रहते थे। उसी दौरान वे भी संक्रमण का शिकार हो गए। 15 दिनों तक इलाज के बाद भी वे संक्रमण से उबर नहीं पाए और अंततः कोरोना उनकी मौत का कारण बन गया। इसके पूर्व निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉ. पंजवानी, डॉ. बीके शर्मा, और एक अन्य डॉक्टर की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
हालांकि सीएमएचओ कार्यालय ने फिलहाल डॉ. अजय जोशी की कोरोना से मौत की पुष्टि नहीं की है।
कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते रहेंगे।
इंडेक्स अस्पताल के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ ने कोरोना वारियर डॉ. अजय जोशी की मौत पर गहरा दुःख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने संकल्प लिया कि डॉ. अजय जोशी से प्रेरणा लेकर वे कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखेंगे। सूत्रों की मानें तो इसी अस्पताल के 6 अन्य डॉक्टर, 5 पैरामेडिकल स्टॉफ़ और एक वार्ड बॉय के भी संक्रमित होने की खबर है, जिनका इलाज चल रहा है।