इंदौर : शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों से प्रति दिन मरीजों को स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया जा रहा है। इस सिलसिले में शुक्रवार को अरविंदो हॉस्पिटल से 23 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
इन मरीजों में से एक खण्डवा, एक सांवेर तथा दो मरीज महू के शामिल हैं।शेष मरीज सभी इंदौर के है। स्वस्थ होकर निकले सभी मरीजों ने इलाज के दौरान उपलब्ध कराई गई सुविधाओं, चिकित्सा और अन्य सेवाओं की सराहना की। इसके लिये उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद भी दिया।
आपको बता दें कि मप्र में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होकर घर लौटने वालों की तादाद 65 फीसदी से भी अधिक हो गई है।
Facebook Comments