इंदौर : क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। ज़मीनों के 15 से भी ज़्यादा ज़्यादा प्रकरणों में फ़रार भू माफिया चंपू उर्फ रितेश अजमेरा को क्राइम ब्रांच ने बाणगंगा पुलिस के सहयोग से सांवेर रोड पर घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। पहले उसके नेपाल सीमा से पकड़े जाने की खबर आई थी। चंपू की कार भी ज़ब्त की गई है जिसमें वह सवार था। चंपू अजमेरा पर कुल 18 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 15 मामलों में उसकी गिरफ्तारी की जाना शेष थी। उसपर 30 हजार का इनाम भी घोषित था।
रुपए लेकर नहीं दिए प्लॉट..
रितेश उर्फ चंपू अजमेरा भू माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान इंदौर से फरार हो गया था। उज्जैन और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में उसने फरारी काटी। फीनिक्स टाउनशिप, कैलोद हाला में डायरेक्टर और कालिंदी गोल्ड सिटी बाणगंगा, सेटेलाइट हिल्स नायता मुंडला में चंपू निवेशक था। प्लॉट के नाम पर लोगों से लाखों रुपए लेकर चंपू ने धोखाधड़ी की। उसके खिलाफ बाणगंगा, कनाड़िया, विजयनगर व अन्य थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। चंपू को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी।