इंदौर : अनलॉक 2 में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी प्रशासन की चिंता बढा सकती है। रविवार के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो देखकर लगता है कि इंदौर के लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।
43 नए मरीज मिले, 3 फीसदी से ऊपर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा।
रविवार 5 जुलाई के जो आंकड़े सीएमएचओ कार्यालय ने जारी किए हैं उनके मुताबिक रविवार को 1380 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। 1404 सैम्पलों की जांच की गई। 1356 सैम्पल निगेटिव और 43 पॉजिटिव पाए गए। 2 सैम्पल रिपीट पॉजिटिव निकले, 3 जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए। आज दिनांक तक की स्थिति देखी जाए तो कुल 92 हजार 863 सैम्पलों की जांच की गई। इनमें से 4876 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट 75 फीसदी से ज्यादा है, याने इतने प्रतिशत मरीज कोरोना संक्रमण से बाहर आकर ठीक हो चुके हैं।
2 और मरीजों की मौत, मृत्यु दर 5 फीसदी बरकरार…!
रविवार को 2 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक 246 मरीज कोरोना संक्रमण से अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं।
9 मरीज डिस्चार्ज, अब तक 77 फीसदी हुए रिकवर।
रविवार को कोरोना को हराकर 9 और मरीज अस्पताल से सकुशल घर लौटे। इन्हें मिलाकर अब तक 3781 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। इनका औसत निकाला जाए तो करीब 77 फीसदी मरीज रिकवर हो चुके हैं।
849 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।