लिथुआनिया के दल ने संस्कार भारती के मंच पर पेश की लोकगीतों की बानगी
इंदौर : सोवियत यूनियन से अलग हुए यूरोप के बाल्टिक क्षेत्र स्थित देश लिथुआनिया यूं तो भारत से लगभग 5 हजार किमी दूर है लेकिन सांस्कृतिक रूप से दोनों देश एक – दूसरे के बेहद करीब हैं।तीस लाख की जनसंख्या वाले इस देश में ज्यादातर आबादी ईसाई धर्म माननेवालों की है लेकिन करीब एक लाख लोग हिंदू भी हैं। लिथुआनिया के संगीत, परंपरा और मान्यताओं में हिंदू देवी – देवताओं के दर्शन होते हैं। इस बात को ध्यान में रखते और पढ़े