प्रभु श्रीराम के चरणों में इंदौर के कलाकारों ने पेश की अपने हुनर की बानगी
सुमधुर कला अर्चन से राममय हुआ इंदौर। संस्कार भारती जिला इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर के गायको ने पेश की संगीतमय प्रस्तुति। इंदौर : संस्कार भारती इंदौर द्वारा इंदौर नगर निगम के सहयोग से आयोजित प्रभु श्रीराम को समर्पित कला अर्चन महोत्सव रविवार को कृष्णपुरा छतरियों पर आयोजित किया गया। 12 घंटे तक सतत चले इस सार्थक और अनूठा कार्यक्रम में अलग – अलग विधाओं के कलाकारों ने प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी प्रस्तुतियां दी।इनमे गायन, वादन, नृत्य, और पढ़े